Translate

कहरवा ताल

कहरवा ताल भारतीय सुगम संगीत का एक अभिन्न अंग है । इस ताल में 8 मात्राएँ होती है । इन 8 मात्राओं को 4 - 4 मात्रा के 2 विभागों में बांटा जाता है । पहली मात्रा पर ताली और पांचवी मात्रा पर खाली होती है । इस ताल को तबला, ढोलक, ढोल पर बजाया जाता है । इस ताल का प्रयोग गीत ग़ज़ल, भजन इत्यादि सुगम संगीत के साथ किया जाता है । निम्न इस ताल को एकगुण और दुगुन में लिपिबद्ध किया जा रहा है ।


कहरवा ताल (एक गुण)
चिन्ह
x



|
0



मात्रा
1
2
3
4
|
5
6
7
8
बोल
धा
गे
ना
ति
|
धिं
ना

दुगुन

धागे
नाति
नक
धिंना
|
धागे
नाति
नक
धिंना

|

Kehrwa Taal
played by Mr. Sudhir Sharma