Translate

तीनताल

ताल

 

तीनताल

मात्राएँ

-

16

विभाग

-

4

ताली

-

1, 5, 13 मात्रा पर

खाली

-

9 मात्रा पर

 तीन ताल हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के प्रमुख तालों में से सर्वाधिक प्रचलित ताल है । इस ताल में 16 मात्राएँ होती है । इन 16 मात्राओं को 4 - 4 मात्राओं के 4 विभागों में बांटा जाता है । इस ताल में ताली पहली, पांचवी और तेहरवी मात्रा पर होती है और खाली नवी मात्रा पर । यह ताल शास्त्रीय संगीत की ख्याल गायन शैली के साथ साथ वादन की द्रुत, मध्य एवं विलंबित लय की गतों के साथ बजाई जाती है । निम्न इस ताल को एकगुण और दुगुन में लिपिबद्ध किया जा रहा है ।




तीनताल (एकगुण)
चिन्ह
x



2



0



3



मात्रा
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
15
16
बोल
धा
धिं
धिं
धा
धा
धिं
धिं
धा
धा
तिं
तिं
ता
ता
धिं
धिं
धा

दुगुन
बोल
धाधिं
धिंधा
धाधिं
धिंधा
धातिं
तिंता
ताधिं
धिंधा
धाधिं
धिंधा
धाधिं
धिंधा
धातिं
तिंता
ताधिं
धिंधा



TeenTaal played by Mr. Sudhir Sharma