Translate

मात्रा

 

समय के माप का सबसे छोटा पैमाना मात्रा है मात्रा । एक ऐसी इकाई है, जिसके माध्यमसे ताल को मापा जा सकता । विभिन्न मात्राओं के समूह से विभिन्न ताल बनते है, जैसे 16 मात्रों से तीन ताल और 8 मात्राओं से कहरवा ताल की रचना होती है । एक मात्रा घडी के एक सेकेण्ड के समान समझी जा सकती है । जिस प्रकार 60 सेकेण्ड से एक मिनट और 60 मिनट से से एक घंटा बनता है, उसी प्रकार भिन्न – भिन्न संख्या वाले मात्राओं के समूह से विभिन्न तालों का निर्माण होता है ।